samsung galaxy a50s review : दोस्तों आज मैं आपको Samsung galaxy a50s मोबाइल का review देने जा रहा हूँ। यह review मेरा खुद का personal review है। सैमसंग का galaxy a50s एक premium mid range मोबाइल है। जिसके specifications इसके price के हिसाब से बहुत लाजवाब और आकर्षक हैं।
दोस्तों यह फ़ोन Mid Range में एक बेहतरीन quality का मोबाइल फ़ोन है। आज मैं आपको इस मोबाइल फ़ोन के specifications, इसका camera और इसके बारे में सब बताऊंगा और साथ में बताऊंगा कि मेरा इसके साथ 7 महीने का experience कैसा रहा।

अक्सर लोग Samsung galaxy a50s review search करते रहते हैं मगर उन्हें अभी तक उनके मुताबिक शायद ही कोई Result मिला हो इसीलिए दोस्तों मैं आपको इस फ़ोन का खुद का personal review देने जा रहा हूँ। तो चलिए दोस्तों आपको बताते हैं Samsung galaxy a50s review हिंदी में।
नोट :- इस Review में मैंने हर एक चीज़ को 1 से लेकर 5 स्टार तक Rate किया है।
1 Star : Bad | 2 Star : Average | 3 Star : Good | 4 Star : Very good | 5 Star : Excellent
Table of Contents
Samsung galaxy a50s review
दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि शुरू से ही मैं Samsung galaxy mobile का दीवाना हूँ। इससे पहले भी मैंने Samsung के मोबाइल use किये हुए हैं। इसके मोबाइल लेते वक़्त मैं ज़रा भी नहीं सोचता क्यों कि Samsung अपने यूज़र्स को हमेशा बेहतरीन चीज़ provide कराता है।
Date of purchase – 6 oct, 2019
दोस्तों मेरे एक दोस्त ने कुछ समय पहले ही samsung a50 लिया था जो मुझे बहुत ही पसंद आया। मैंने भी उसे लेने का सोचा मगर तभी मेरे दोस्त ने मुझे थोड़ा रुक कर उसके next variant a50s का इंतज़ार करने को कहा। मैंने यह फ़ोन launch होते ही Amazon से आर्डर कर दिया। मुझे यह फ़ोन Rs 23,560 का पड़ा था।
Samsung a50s features / specification
Spec | Details |
---|---|
Network | GSM/HSPA/LTE With 4G Volte |
Launch | 2019, August 22 |
Display | Super AMOLED capacitive touchscreen, 16M colors, 6.4 inches (1080 x 2340 pixels) |
Build | Glass front (Gorilla Glass 3), plastic back, plastic frame |
OS | Android 9.0 (Pie), upgradable to Android 10, One UI 2.0 |
Ram & Storage | 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM |
Camera | 48 MP + 8 MP + 5 MP (Rear) & 32 MP, f/2.0, 25mm (wide), 1/2.8″, 0.8µm Selfie cam. |
Sensors | Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, ANT+ |
Battery | Non-removable Li-Po 4000 mAh battery With Fast charging 15W |
Sound | Loudspeaker : – Yes / 3.5 mm Jack :- Yes |
Processor | Octa-core (4×2.3 GHz Cortex-A73 & 4×1.7 GHz Cortex-A53) |
Colours | Prism Crush Black, Prism Crush White, Prism Crush Green, Prism Crush Violet2 |
Samsung galaxy a50s review in hindi
samsung a50s camera
दोस्तों इसके कैमेरे की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी ही कम होगी। इसका front facing कैमरा 32 MP का है जो कि बहुत ही शानदार फोटो खींचता है इसके साथ ही इसमें 48 MP + 8 MP + 5 MP का शानदार Rear camera है। Rear camera की एक फोटो का sample हमने नीचे charger की फोटो द्वारा दिया है Camera Quality में इस फ़ोन को मैं 5 Star देता हूँ।

samsung a50s sound quality
सैमसंग के इस मोबाइल Dolby Atmos फ़ीचर के साथ बेहतरीन स्पीकर साउंड है। मुझे कभी भी कोई movie या कोई एपिसोड देखा होता है तो मुझे earphone की ज़रूरत नहीं पड़ती, इसकी sound बहुत ही तेज़ और लाजवाब है। इसकी sound quality को भी मैं 5 Star ही दूंगा।
samsung a50s build quality
इसकी build quality बहुत ही अच्छी है, इसके front में corning gorilla glass 3 की प्रोटेक्शन है। आपको बता दूँ मैंने अब तक इस पर कोई screen protector नहीं लगवाया और मैं इसे roughly यूज़ करता हूँ तब भी इसपर अब तक कोई स्क्रैच नहीं है। backside की बात करूँ तो पीछे से यह plastic coated है। build quality में मैं इसे 4 Star दूंगा क्यों कि इसका backside थोड़ा नाज़ुक है और आपने अगर जल्दी ही कवर नहीं लगाया तो स्क्रैच आ जाते हैं।

samsung a50s display
दोस्तों आपको तो पता ही है कि samsung अपनी display की वजह से ही ज़्यादा मशहूर है। इसकी 6.4 size की super amoled display बहुत ही लाजवाब है। इसके colours इतने अच्छे हैं कि आप अगर कोई HD movie या कोई wallpaper देखते हैं तो वह एक आम मोबाइल फ़ोन के सामने बहुत ही आकर्षक लगते हैं। display को मैं 5 Star दूंगा।
samsung a50s gaming review
दोस्तों gaming के मामले में यह फ़ोन ठीक ठाक ही है। हालाँकि इसके mali G-72 graphics अच्छे हैं मगर मैंने जहाँ तक देखा है कि pubg जैसे गेम खेलते वक़्त यह थोड़ा heat होता है बाकि उसके अलावा इसका Exynos 9611 processor और graphics गेमिंग के लिए बहुत अच्छे हैं। Pubg इसमें high quality पर बहुत ही smooth चलता है। gaming performance में मई इसे 3 Star दूंगा।
samsung galaxy a50s battery performance
इसकी 4000 Mah की बैटरी से मैं पूरी तरह संतुष्ट हूँ। यह मुझे heavy use पर भी पुरे दिन का बैटरी बैकअप देता है साथ ही इसमें fast charging सपोर्ट है जो कि इसे मिनटों में ही यह full charge हो जाता है। battery performance में मैं इसे 5 Star ही दूंगा।
Samsung galaxy a50s accessories
15w Adaptive fast charger

Good quality Earphones

Frequently Asked Questions (FAQs)
Yes
No
Yes
Yes
Conclusion
Samsung galaxy a50s review : दोस्तों यह मोबाइल मैं आपको बिलकुल Recommend करूँगा। Overall यह फ़ोन पैसा वसूल है। अब इसके Rate और गिर गए हैं क्यों कि अब इसकी range में galaxy a51 आ गया है, आप चाहे तो वो भी ले सकते हैं। दोस्तों इस फ़ोन का यह मेरा Personal review है, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी Comment करके ज़रूर बताएं।
Pingback: Pc me pubg kaise chalaye | How to Play Pubg in pc - Technology